Welcome to Yahoo! Hindi: "अमेरिकी विवि में हिन्दुत्व का पाठ"
अमेरिकी विवि में हिन्दुत्व का पाठ
न्यूयॉर्क (भाषा), सोमवार, 2 अप्रैल 2007
हिन्दुत्व में भारतीय अमेरिकी छात्रों की दिलचस्पी को मान्यता प्रदान करते हुए अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत की रटगर्स यूनिवर्सिटी दुनिया के इस सबसे प्राचीन धर्म के अध्ययन के लिए एक व्यापक कोर्स शुरू करेगी।इन गर्मियों से विश्वविद्यालय छह पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इनमें वाचन परंपरा हिन्दू संस्कार महोत्सव और प्रतीक के कोर्स स्नातक स्तर पर शामिल होंगे।हिन्दू दर्शन और हिन्दुत्व तथा आधुनिकता भी पाठ्यक्रम में शामिल होगा। इसके अलावा नॉन क्रेडिट कोर्स में योग और ध्यान तथा हिन्दू शास्त्रीय और लोकनृत्य शामिल किए जाएँगे।रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और हिन्दू अध्ययन पर ग्रीष्म कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. माइकल शेफर ने कहा अमेरिका में बहुत कम संस्थान ऐसे व्यापक आधार वाले कार्यक्रम की पेशकश करते हैं जो रगटर्स इन गर्मियों से शुरू करने जा रहा है।उन्होंने कहा हिन्दुत्व पर कुछ विश्वविद्यालय विद्वत्तापूर्ण पाठ्यक्रम चलाते हैं और कुछ संस्कृत में पाठ्यक्रम की पेशकश करते हैं, लेकिन रटगर्स समर हिन्दू स्टडीज प्रोग्राम इस मायने में विशिष्ट है कि यह दस सप्ताह की अवधि में व्यापक विषयों को समाहित करता है।शेफर ने कहा कि उम्मीद है कि रटगर्स में पंजीकृत करीब पाँच हजार भारतीय मूल के छात्र इस पाठ्यक्रम में गहरी रूचि दिखाएँगे और हिन्दू अध्ययन पर ऐसे कार्यक्रम से भारतीय अमेरिकी समुदाय के बाहर से भी छात्रों और विद्वानों के आकर्षित होने की संभावना है क्योंकि न्यूजर्सी में विभिन्न मजहबों में लोगों की रूचि बढ़ रही है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
No comments:
Post a Comment